HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू के सैंज की दुर्गम पंचायत गाड़ापारली में भीषण अग्निकांड हुआ है जिसमें ढाई मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। इतना ही नहीं अग्निकांड में दो गाय की जिंदा जल जाने के कारण मौत हो गई है। इसके अलावा तीन अन्य मवेशी आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मकान थाचन निवासी मेहर चंद पुत्र चमारू राम का था। 4 कमरों के इस ढाई मंजिला मकान में अचानक ही चिंगारी सुलग गई। आग इतनी भयानक थी कि गौशाला में बंधे मवेशी भी इसकी चपेट में आ गए। परिवार के सदस्य जब तक कुछ कर पाते आग ने पूरे घर को चपेट में ले कर राख के ढेर में तब्दील कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तो वहीं दूसरी तरफ गौशाला के अंदर बंधे 2 मवेशी भी जिंदा जल गए। इसके अलावा तीन अन्य मवेशी बुरी तरह से झुलसे हुए हैं। उधर, नायब तहसीलदार सैंज हीरालाल नलबा ने कहा कि अग्निकांड की इस घटना में पीड़ित परिवार को तकरीबन 10 लाख का नुक्सान हुआ है। पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10000 रूपए की राशि प्रदान की गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group