HNN / चंबा
जिला चंबा में ड्यूटी के दौरान पशु चिकित्सालय में एक चौकीदार की मौत हो गई। मृतक की पहचान 59 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र भगतराम निवासी गांव कठन्ना जिला चंबा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार देर रात चौकीदार चिकित्सालय में ड्यूटी पर तैनात था। रात को ठंड ज्यादा होने के चलते उसने कमरे में हीटर जलाया हुआ था।
सुबह जब चौकीदार घर नहीं पहुंचा तो उसका बेटा पशु चिकित्सालय आया और उसने जब कमरे को खोला तो उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि उसका पिता अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा हुआ था और कमरे में हीटर जला हुआ था। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी अरुल कुमार ने की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group