HNN/ श्री रेणुका जी
श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय रहे विधायक स्वर्गीय डॉ. प्रेम सिंह की याद में रेणुका जी क्षेत्र के माईना स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया है। बीती देर शाम मैच के परिणामों में ड्रीम इलेवन माईना की टीम ने विजेता ट्रॉफी हासिल की है जबकि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में संगड़ाह की टीम उपविजेता रही है।
मैच के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विशाल वालिया ने शिरकत करी। जबकि विशिष्ट अतिथि जिला सिरमौर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर मौजूद रहे। बता दें कि पिछले 5 दिनों से माईना स्टेडियम में आयोजित डॉ. प्रेम सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में लगभग 32 टीमों ने भाग लिया तथा प्रतियोगिता का फाइनल मैच संगड़ाह व बनाम ड्रीम 11 माईना के बीच खेला गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसमें संगड़ाह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवर में 38 रनों का लक्ष्य दिया और लक्ष्य का पीछा करते हुए माईना की टीम ने 2.3 ओवर में ही 38 रन का लक्ष्य हासिल कर डॉ. प्रेम सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा हासिल किया। इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज़ सचिन उर्फ़ बिट्टू, बेस्ट बैट्समैन जितेंद्र, बेस्ट बॉलर नीतीश, फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच अनु को चुना गया।
मुख्य अतिथि विशाल वालिया ने सभी विजेता खिलाड़ियों को इनाम बांटे तथा प्रथम विजेता टीम को 31 हज़ार रुपये व उपविजेता टीम को 15 हज़ार रुपये के कैश प्राइज के साथ-साथ ट्रॉफियां भी दी। इस दौरान विशाल वालिया ने खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए व खेल कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से डॉ प्रेम सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों को 11000 रूपए भी प्रदान किये।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





