HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र एवं उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत डीहर में स्थित लखदाता पीर मंदिर के प्रांगण में विशाल मेला व दंगल का आयोजन किया गया। इस आयोजित मेले व दंगल में सैकड़ों लोगों ने कुश्ती कला का आनंद लिया। डीहर गांव लखदाता पीर मंदिर प्रांगण में आयोजित दंगल मेले में दर्जनों पहलवानों ने उतरकर दमखम दिखाया।
दंगल में मुख्य अतिथि प्रधान दीपांकर कंवर को पगड़ी एवं शाल देकर कमेटी प्रधान रघुवीर सिंह ठाकुर व सचिव विजय रागी द्वारा सम्मानित किया गया। दीपांकर कंवर ने कहा गांव में दंगल के माध्यम से लोगों के शारीरिक क्षमता का विकास होता है। दंगल में बड़ी माली का मुकाबला ऊना के राहुल ने दीनानगर के काला पहलवान को हराकर जीता।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं, छोटी माली में चौकीमन्यार के प्रियंकल पहलवान ने हमीरपुर के हैपी को मात दी। आयोजन कमेटी के प्रधान एवं स्थानीय पंचायत के उपप्रधान रघुवीर सिंह ने बताया कि दंगल का आयोजन उनके बुजुर्गों के समय से हो रहा है। जिसे वर्तमान में युवा भी आगे बढ़ा रहे हैं। दंगल में युवाओं की भागीदारी उन्हें कई प्रकार के अनैतिक कार्यों से दूर करती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





