लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डीसी ने ली लम्बित वन संरक्षण अधिनियम प्रकरणों की बैठक

Shailesh Saini | 30 नवंबर 2024 at 3:48 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / नाहन

डीसी ने कहा प्रयोक्ता संस्थाओं को परिवेश पोर्टल पर ना आए किसी प्रकार की परेशानी

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आज शनिवार को अपने रं

उपायुक्त के सभागार में लंबित वन संरक्षण अधिनियम प्रकरणों के बारे में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभिन्न प्रयोक्ता संस्थाओं द्वारा वन विभाग के परिवेश पोर्टल पर आवेदित केसों के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया गया।

उपायुक्त ने सभी प्रयोक्ता संस्थाओं को प्रमुखता से इन केसों को शीघ्र निपटान करने तथा जिन केसों को 90 दिनों में कोई कार्यवाही न होने के कारण पोर्टल से हटा दिया गया था उनकों पुनः सुचिबद्ध करने के निर्देश दिए ताकि केसों में आगामी कार्यवाही समयबद्ध तरीके से की जा सके।

उन्होंने सभी वन मंडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि प्रयोक्ता संस्थाओं को परिवेश पोर्टल पर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो उस स्थिति में उनका मार्गदर्शन करना सुनिश्चित करें ताकि पोर्टल पर लंबित केसों को शीघ्र ही सैधांतिक अनुमति हेु उच्च अधिकारियों को भेजा जा सके।

उन्होंने कहा कि जिन केसों का एरिया एक हेक्टेयर से कम है तथा उसमें अधिकतम 75 वृक्षों तक का कटान किया जाना है या जिस एरिया में कोई पेड़ नहीं है तो ऐसे केसों को वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत संबंधित वन मंडल अधिकारी से निर्धारित आवश्यक दस्तावेजों के साथ अनुमति लेने के लिए आवेदन करें।

बैठक में जिला वन अधिकारी रामपाल सिंह, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग आलोक जुनेजा, आकाश विश्नोई, राजकीय महाविद्यालय ददाहू, ई0 रोहित वर्मा, अधीक्षक डा0 वाई एस परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन नरेश शर्मा तथा जिला सिरमौर के सभी वन मंडल अधिकारियों सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]