रचनात्मक गतिविधियों से हुआ बच्चों का समग्र विकास, मुख्य अतिथि योगेश रोलटा ने दिया नशे से दूर रहने का संदेश
नाहन
डीएवी स्कूल नाहन में शुक्रवार को समर कैंप का समापन समारोह उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मुख्य थीम रही ‘एक्सप्लोर, डिस्कवर, ग्रो’
समर कैंप की थीम ‘एक्सप्लोर, डिस्कवर, ग्रो’ रही, जिसके माध्यम से बच्चों को अपनी क्षमताओं को जानने, रचनात्मकता विकसित करने और जीवन कौशल सीखने का अवसर मिला। स्कूल के प्रधानाचार्य जसविंदर वर्मा ने बताया कि एक सप्ताह तक चले इस कैंप में छात्रों को पेंटिंग, नृत्य, संगीत, थिएटर सहित कई गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिला।

मुख्य अतिथि ने दी सराहना, नशे से सजग रहने का आग्रह
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोलटा ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कैंप बच्चों के समग्र विकास के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को नशे से बचाने के लिए सजग रहें और सकारात्मक माहौल प्रदान करें।
विशेष अतिथि कपिल तोमर ने की पहल की प्रशंसा
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक, मेडिकल कॉलेज नाहन, कपिल तोमर (एचएएस) उपस्थित रहे। उन्होंने डीएवी स्कूल द्वारा इस रचनात्मक पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को आत्मविश्वासी और सामाजिक रूप से जागरूक बनाते हैं।
बच्चों की प्रस्तुति ने जीता सबका मन
समापन अवसर पर बच्चों ने जोशीले गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। अभिभावकों और अतिथियों ने छात्रों की प्रतिभा को खुलकर सराहा। इस अवसर पर बच्चों ने सप्ताहभर के अनुभवों को साझा किया और दोस्ती, अनुशासन और रचनात्मकता की यादगार पलों को उत्सव के रूप में मनाया।
प्रधानाचार्य ने सभी का किया धन्यवाद
समारोह के अंत में प्रधानाचार्य जसविंदर वर्मा ने मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि, अभिभावकों, स्टाफ और सभी विद्यार्थियों का आभार जताया जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group