लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

SUSPENDED / रोहड़ू में महिला अध्यापिका ने छात्र को कांटेदार झाड़ी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग ने किया निलंबित

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 28 अक्तूबर 2025 at 5:20 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला जिले के रोहड़ू में एक महिला अध्यापिका द्वारा पांचवीं कक्षा के छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर विभाग ने त्वरित कार्रवाई की है। वीडियो में अध्यापिका को कांटेदार झाड़ी से बच्चे को पीटते हुए देखा गया, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया।

शिमला।

कांटेदार झाड़ी से की थी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
उपमंडल रोहड़ू की प्राथमिक पाठशाला गांवणा में महिला शिक्षक ने पांचवीं कक्षा के छात्र की कमीज उतरवाकर कांटेदार झाड़ी से पिटाई की। यह घटना चार महीने पुरानी बताई जा रही है और इसका वीडियो अध्यापिका ने स्वयं अपने मोबाइल से जुलाई में बनाया था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बच्चे से माफी मंगवाती दिखी अध्यापिका
वीडियो में अध्यापिका बच्चे को झाड़ी से पीटते हुए और पैंट उतारने को कहते हुए दिखाई दे रही है, जबकि बच्चा रोते हुए माफी मांग रहा है। वीडियो में मौजूद व्यक्ति को बच्चे का पिता बताया जा रहा है, जो नेपाली मूल का मजदूर है। बताया गया कि बच्चे से शरारत होने पर अध्यापिका ने यह दंड दिया।

वायरल वीडियो के बाद कार्रवाई
दो दिन पहले वीडियो महिला शिक्षक के व्हाट्सएप से वायरल हुआ। विभाग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच की और मुख्य अध्यापिका रीना राठौर को निलंबित कर दिया। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि यह कृत्य बच्चों के शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन है।

निलंबन अवधि में मुख्यालय सराहन तय
रीना राठौर का मुख्यालय खंड प्राथमिक शिक्षा कार्यालय, सराहन (शिमला) निर्धारित किया गया है। उन्हें बिना पूर्व अनुमति कार्यालय क्षेत्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। इससे पहले भी इसी खंड के एक शिक्षक को शराब के नशे में स्कूल आने पर निलंबित किया गया था।

जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई
खंड शिक्षा अधिकारी रोहड़ू यशवंत खिमटा ने बताया कि उन्होंने विद्यालय पहुंचकर अध्यापिका से पूछताछ की और पूरी जांच रिपोर्ट एसडीएम रोहड़ू, उप शिक्षा निदेशक तथा शिक्षा निदेशक को भेज दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]