HNN/ नाहन
हिमाचल प्रदेश सहित जिला सिरमौर ग्रामीण विकास अभिकरण में तैनात तकनीकी सहायक कर्मचारियों को सरकार के वायदे के बावजूद अभी तक वेतन भुगतान नहीं हो सका है। 4 महीनों से वेतन का इंतजार कर रहे जिला सिरमौर के तकनीकी सहायक 3 दिनों से पेन डाउन हड़ताल पर उतरे हुए हैं। हालांकि सरकार के द्वारा 25 अप्रैल को इनके लंबित वेतन भुगतान किये जाने का वादा किया गया था। बावजूद इसके अभी भी इनका वेतन भुगतान नहीं हो पाया है।
वादाखिलाफी को लेकर जिला सिरमौर तकनीकी सहायक संघ के द्वारा फिर से प्रेस बयान जारी किया गया है। संघ के उपाध्यक्ष आशीष थापा ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें 25 अप्रैल को वेतन भुगतान करने का वायदा किया गया था। मगर अभी भी वेतन मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। उन्होंने सरकार पर तकनीकी सहायक कर्मचारियों से भेदभाव का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1046 तकनीकी सहायक कर्मचारी हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिनमें से 637 को जिला परिषद के माध्यम से बाकी 447 को मनरेगा के तहत वेतन का भुगतान किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार भेदभाव कर सरकार के दोहरे चरित्र को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यदि जल्द से जल्द तमाम तकनीकी सहायकों का वेतन भुगतान ना किया गया तो वह पेन डाउन की जगह सड़कों पर उतरकर आंदोलन छेड़ेंगे।
कर्मचारियों ने कहा कि वेतन ना मिल पाने के कारण उनके परिवार भूखे मरने की कगार पर पहुंच चुके हैं। यही नहीं इन दिनों बच्चों की एडमिशन का समय चला हुआ है जिसके चलते उनके बच्चों का भविष्य भी अधर में लटक गया है। इस दौरान आशीष थापा के साथ सुनील दत्त, संजीव, बलवंत, यशपाल, अमन, सुनील तथा राजेश आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group