लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डाइट नाहन में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन, युवा कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 15 अक्तूबर 2025 at 5:24 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नाहन में आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव में सिरमौर जिले के युवा कलाकारों ने अपनी भारतीय कला और सांस्कृतिक विविधता का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में लगभग 200 छात्रों ने भाग लेकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

नाहन।

कला उत्सव का हुआ शुभारंभ
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नाहन में बुधवार को जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया, जिसमें सिरमौर जिले के युवा कलाकारों ने अपनी भारतीय कला और सांस्कृतिक विविधता का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला शिक्षा उपनिदेशक (उच्च शिक्षा) हिमेंद्र सिंह बाली और विशेष अतिथि जिला शिक्षा उपनिदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) राजीव ठाकुर ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अतिथियों ने दी शुभकामनाएँ
दोनों उपनिदेशकों ने सभी प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि कला उत्सव हमारी भारतीय कला एवं सांस्कृतिक विविधता को जीवंत रखता है तथा बालकों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का शुभ अवसर प्रदान करता है। डीपीओ सिरमौर ने सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया।

200 छात्रों ने ली प्रतियोगिता में भागीदारी
कला उत्सव जिला समन्वयक मुनेश शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय कला उत्सव के अंतर्गत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लगभग 200 प्रतिभागियों ने 12 कला विधाओं की प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

कला और संगीत में छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
विभिन्न कला विधाओं में प्रतिभागी छात्रों ने अपनी छाप छोड़ी। दृश्य कला (2डी) में मुस्कान (गलानाघाट) ने प्रथम और सिमरन (ददाहु) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, 3डी कला में विभोर (ददाहु) प्रथम और गुंजन अत्री (नारग) द्वितीय रहे। स्थानीय खेल खिलौने विधा में साक्षी और आरुषि (नारग) ने बाजी मारी, जबकि साक्षी और रिशिता (गागल स्कोर) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। दृश्य कलाओं का परिणाम जितेंद्र थापा, दीप राज और रक्षा के निर्णायक मंडल ने तय किया।

संगीत, नृत्य और नाटक प्रतियोगिताओं में झलकी प्रतिभा
संगीत गायन शास्त्रीय एकल प्रतियोगिता में हर्ष (नारग) ने प्रथम और तमन्ना (नाहन) ने द्वितीय स्थान पाया। समूह गीत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गर्ल्स नाहन की टीम ने प्रथम और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय नृत्य एकल में सिया (गर्ल्स सराहा) प्रथम और नव्या (कफोटा) द्वितीय रहीं, जबकि समूह नृत्य प्रतियोगिता में गागल स्कूल की छात्राओं ने प्रथम और गर्ल्स नाहन की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

नाटक, कहानी वाचन और वाद्य प्रतियोगिताओं में भी दिखी निपुणता
नाटक प्रतियोगिता में शुभम (हाई स्कूल कैंट) प्रथम और रिद्धिमा (गर्ल्स सराहां) द्वितीय रहीं। पारंपरिक कहानी वाचन में सोनिया (चौरस) ने प्रथम और आदित्य (हाई स्कूल कैंट) ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वाद्य वृंद प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। स्वर वाद्य एकल में श्रेया (नाहन गर्ल्स) प्रथम और आकाश (नौहराधार) द्वितीय रहे। ताल वाद्य प्रतियोगिता में मनदीप (नाहन बॉयज) ने पहला और अभय (कलोह) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। आर्केस्ट्रा वाद्य वृंद समूह प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिलाई ने प्रथम और नाहन बॉयज ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

निर्णायकों और शिक्षकों ने सराहा विद्यार्थियों का प्रदर्शन
इस सफल आयोजन में सभी निर्णायक मंडलों ने निष्पक्षता से परिणाम घोषित किए, जिनमें विभिन्न शिक्षक, प्रवक्ता और अनुभवी अधिकारी शामिल रहे। इस अवसर पर डाइट एवं समग्र शिक्षा के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]