लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ठुंडू विकास समिति ने दिनेश सिंह चौहान दिया महामंत्री का दायित्व

Ankita |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
29 नवंबर, 2023 at 5:08 pm

HNN/ शिलाई

ठुंडू बिरादरी का मिलन समारोह जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के शिलाई क्षेत्र के पौका गांव में आज 29 अक्टूबर यानि बुधवार को संपन्न हुआ। इस दौरान मिलन समारोह में “ठुंडू विकास समिति” टीम का गठन किया गया। जिसका कार्यकाल 3 वर्ष रखा गया है। ठुंडू विकास समिति द्वारा टीम में दिनेश सिंह चौहान को महामंत्री का दायित्व दिया गया है।

दिनेश सिंह चौहान ने कहा कि ठुंडू विकास समिति द्वारा इस टीम में मुझे महामंत्री का दायित्व दिया गया, मैं समस्त ठुंडू भाइयों का एवं ठुंडू विकास समिति के सभी कार्यकर्ताओं एवं सभी पदाधिकारी एवं सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को इतने बड़े पद पर सुशोभित किया। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर “ठुंडू विकास समिति” के मुख्य उद्देश्य के लिए हमेशा ही कार्य करेंगे।

गौर हो कि ठुंडू विकास समिति के बैनर तले हर वर्ष बिरादरी का मेल-मिलाप समारोह आयोजित किया जाता है। इसमें शिमला जिला के चौपाल तहसील, कुपवी तहसील, सिरमौर जिला के नौहराधार तहसील, रोनहाट तहसील, शिलाई तहसील, कमरऊ तहसील, पांवटा साहिब तहसील के अलावा उत्तराखंड के सैकड़ों ठुंडू भाग लेते है। ज्ञात रहे कि ठुंडू बिरादरी पहाड़ी क्षेत्र की ही नहीं, बल्कि पूरे पहाड़ी क्षेत्र की सबसे बड़ी खैल व बिरादरी है। इस क्षेत्र में इन ठुंडू खौश (राजपूत) बिरादरी का बहुत बड़ा प्रभाव है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841