लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ही बने रहेंगे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री

Published ByPARUL Date Feb 29, 2024

HNN/शिमला

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने एक्शन लिया। छह विधायकों को अयोग्य घोषित किया गया है। इस बीच पर्यवेक्षक बनाकर हिमाचल प्रदेश भेजे गए कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बड़ा ऐलान किया है।

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये बहुत दुखद है कि हमने राज्यसभा की सीट खो दी है। पूरे देश ने हिमाचल के राज्यसभा का चुनाव देखा। हमने एक कोर्डिनेशन कमेटी बना दी है, जो सरकार और पार्टी के बीच कॉर्डिनेशन का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि हम यूनाइटेड हैं, हमारे पास पूरे नंबर हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी का बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि सुक्खू ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841