उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना जिले के ठठल में यूको बैंक की नवीकृत शाखा का उद्घाटन किया। उन्होंने बैंकिंग व्यवस्था में मानवीय दृष्टिकोण, ग्रामीण सेवा और सुरक्षित निवेश को समय की आवश्यकता बताया।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
नवीकृत शाखा से बेहतर बैंकिंग सुविधाएं
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बैंकों को गरीब, जरूरतमंद और कमजोर वर्ग की सहायता को प्राथमिकता देनी चाहिए तथा वास्तविक मजबूरी में ऋण चुकाने में असमर्थ लोगों के साथ डराने-धमकाने के बजाय संवेदनशील और सम्मानजनक व्यवहार अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि ठठल स्थित यूको बैंक शाखा का कारोबार लगभग 130 करोड़ रुपये का है और नवीकृत परिसर से क्षेत्रवासियों को आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी।
गलत निवेश और साइबर ठगी से सतर्क रहने की अपील
उपमुख्यमंत्री ने लोगों को धन दोगुना करने जैसे प्रलोभनों से सावधान रहने का आग्रह करते हुए कहा कि गलत निवेश के कारण लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं, विशेषकर क्रिप्टो करेंसी से जुड़े मामलों में प्रदेश में भारी आर्थिक नुकसान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यूको बैंक हिमाचल प्रदेश में लगभग 30 हजार करोड़ रुपये का कारोबार कर रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 200 शाखाओं के माध्यम से सेवाएं दे रहा है।
चिंतपूर्णी मंदिर भवन निर्माण को मिलेगी गति
उपमुख्यमंत्री ने विधायक सुदर्शन सिंह बबलू के प्रयासों की सराहना करते हुए उपायुक्त ऊना को माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर के भव्य भवन निर्माण से जुड़ी सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के प्रथम चरण में लगभग 150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे तथा भविष्य में श्री चिंतपूर्णी में नया बस अड्डा भी बनाया जाएगा।
जल योजनाओं और रोजगार का उल्लेख
विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने क्षेत्र में जल शक्ति विभाग की योजनाओं के लिए स्वीकृत 12 करोड़ रुपये की जानकारी दी और बताया कि ठठल पंचायत में पुरानी पेयजल पाइप लाइनों को बदलने का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने यूको बैंक से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इसी शाखा से लिए गए ऋण से उन्होंने व्यवसाय शुरू किया, जो आज सैकड़ों लोगों को रोजगार दे रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





