लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 26 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

SAPNA THAKUR | Nov 27, 2022 at 12:12 pm

HNN/ कालाअंब

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई है। जानकारी अनुसार, कालाअंब के साथ लगते गांव गुमटी में बलविंदर (26) पुत्र सिंघराज निवासी गुमटी एक अन्य युवक के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर खेतों से घास लेकर लौट रहा था। इसी दौरान चालक पवन ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया तथा ट्रैक्टर पीछे की ओर लुढ़कने लगा।

इस दौरान ट्रैक्टर सड़क के साथ बनी ढांक में जा गिरा। चालक पवन ने ट्रैक्टर से छलांग लगा कर अपनी जान बचा ली, लेकिन उसके साथ बैठा युवक ट्रैक्टर के साथ ही ढांक में गिर गया व ट्रैक्टर के नीचे दब जाने के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं युवक की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841