लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, सड़क क्रॉस करते पेश आया हादसा

SAPNA THAKUR | Aug 5, 2022 at 9:49 pm

HNN/ काला अंब

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में सड़क को पार करते वक्त एक बुजुर्ग ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग बुरी तरह से जख्मी हुआ तथा उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा कालाअंब-त्रिलोकपुर सड़क पर बैरियर के समीप पेश आया है।

90 वर्षीय फकीर चंद निवासी ओगली, कालाअंब सड़क पार कर रहा था कि तभी डीजल भरवाकर पेट्रोल पंप से निकल रहे एक ट्रक की चपेट में आ गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वही घटना के बाद ट्रक चालक ने इसकी सूचना कालाअंब पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। हादसे की पुष्टि एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841