HNN/कांगड़ा
जिला कांगड़ा के उपमंडल देहरा के ढलियारा क्षेत्र से सड़क हादसा पेश आया है जहां एक ट्रक और स्कूटी की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी पर सवार दोनों दंपति घायल हो गए हैं। घायल दंपति की पहचान विजय कुमार और उनकी पत्नी पूजा रानी निवासी कपूरथला, पंजाब के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों दंपति स्कूटी पर सवार होकर ज्वालाजी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। जब वह देहरा की ओर से आ रहे थे कि अचानक उनकी टक्कर एक ट्रक से हो गई और यह हादसा हो गया। जिसके बाद दोनों दंपति को उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से देहरा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जा रहा है कि इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच में जुट गई है। अनिल कुमार डीएसपी द्वारा घटना की पुष्टि की गई है।