HNN/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर में नेशनल हाईवे 205 चंडीगढ़-मनाली पर बीडीओ ब्लॉक स्वारघाट के समीप बने तीखे मोड़ पर एक ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई। कार में 5 युवक सवार थे, जिनकी जान बाल-बाल बच गई है। वहीं पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, एक ट्रक बिलासपुर से कीरतपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान कीरतपुर से बिलासपुर की तरफ आ रही एक टूरिस्ट कार के साथ उसकी टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार 5 युवक बाल-बाल बच गए है। हादसे का कारण ट्रक चालक की लापरवाही बताया जा रहा है।
ट्रक चालक ने मोड़ पर किसी वाहन से पास लेने के लिए ओवरटेक किया हुआ था और इसी दौरान सामने से आ रही टूरिस्ट कार के साथ उसकी टक्कर हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।