HNN / धर्मशाला
भारत बनाम श्रीलंका टी-20 सीरीज के पहले मैच में पड़ोसी देश को 62 रनों से हराने के बाद दूसरे मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम धर्मशाला पहुँच चुकी है। तीन मैचों की एक सीरीज में पहला मैच जीत कर भारत 1-0 से बढ़त बना चुका है। पहला मैच लखनऊ के भारत रत्ना अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया था, और बाकि के दोनों टी-20 मैच धर्मशाला में ही खेले जायेंगे।
धर्मशाला पहुँच कर भारतीय स्पिनर युज्वेंद्र चहल और कमेन्टेटर हर्ष भोगले ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की। वही, श्रीलंका की टीम भी दोपहर के समय धर्मशाला पहुंच गई थी। बता दें कि एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में शनिवार शाम सात बजे दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। धौलाधार की हसीन वादियों में यह मैच खेला जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वही , जब टीम इंडिया गगल हवाई अड्डे पर पहुंची तो प्रशंसकों ने बाहर से हाथ हिलाकर अपने पसंदीदा खिलाडि़यों का अभिवादन किया। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले इस मैच को देखने के लिए अन्य राज्यों से भी क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला पहुंच रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





