Himachalnow / किन्नौर
जिला क्षय रोग उन्मूलन समिति की बैठक में बड़ा निर्णय
जिला किन्नौर में टीबी के खिलाफ जंग तेज हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित जिला क्षय रोग उन्मूलन समिति की बैठक में यह घोषणा की गई कि जिले में 100 दिनों तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी उपायुक्त डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने की और उन्होंने अभियान को झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर टीबी की जांच और उपचार करेंगी। इसके लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करना और रोग का शुरुआती स्तर पर पता लगाकर इसे पूरी तरह समाप्त करना है।
बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुधीर ने क्षय रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किन्नौर जैसे जनजातीय क्षेत्र में इस अभियान की सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की भागीदारी बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्षा ललिता पंचारस और जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. सूर्या बोरस सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।