HNN / ऊना
ऊना जिला के सिंगा गांव में कुएं से 23 अप्रैल को मिले टिफिन बम मामले में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने हरोली पुलिस के साथ देर रात सिंगा गांव में दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 31 वर्षीय मुनीष राणा के रूप में हुई है। मामले में शामिल ऊना के सिंगा से अब तक चार लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
उपायुक्त ऊना अर्जित सेन ने बताया कि एसआईटी प्रमुख विमुक्त रंजन ने टीम के साथ दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार मुनीष पर 15 हजार रुपये लेकर टिफिन बम प्लांट करने का आरोप है। बता दें कि 23 अप्रैल को सिंगा गांव के ही रहने वाले मुख्य आरोपी कुलदीप उर्फ सन्नी की निशानदेही पर उसके चचेरे भाई अमनदीप को कुएं में छिपाए टिफिन बम के साथ गिरफ्तार किया था।
इससे पहले सिंगा के ही एक और युवक रोहित को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस जांच में सामने आया था कि कुलदीप ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर ही बम धमाका किया था।