लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

टिप्पर और स्कूटी के बीच हुई जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, 2 जख्मी

Ankita | 24 मई 2024 at 4:53 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

काला अंब में पेश आया हादसा, पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा शव

HNN/ काला अंब

जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में नागल-सुकेती रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत और 2 लोगों के घायल होने का समाचार मिला है। जानकारी के अनुसार, नागल सुकेती निवासी नितिन, सुभाष और पीयूष फैक्ट्री से छुट्टी कर स्कूटी पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे।

इस दौरान उनके आगे चल रहा टिप्पर HR 37F2031 अचानक ही रुक गया। तीनों स्कूटी सवार युवक टिप्पर के पीछे जा टकराए। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हुए। जिनमें से नागल सुकेती निवासी सुभाष पुत्र मनीष की मौत हो गई। नितिन और पीयूष बुरी तरह जख्मी है, जिनको अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।

बता दें स्कूटी को मृतक सुभाष चला रहा था। यह मामला काला अंब थाना में धारा 279, 337 और 304 ए आईपीसी की धारा के अंतर्गत दर्ज किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया है। मामले की जांच जारी है। मामले की पुष्ठि काला अंब थाना के द्वारा की गई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841