HNN/ नाहन
नाहन विधानसभा क्षेत्र से टिकट अप्लाई किए जाने के बाद युवा कांग्रेसी नेता जयदीप शर्मा फील्ड में जुट गए हैं। दल बल के साथ जयदीप शर्मा ने जनसंपर्क अभियान भी तेज कर दिया है। बीते कल और रविवार को जयदीप शर्मा ने मिश्र वाला तथा सैनवाला पंचायत का दौरा किया। जयदीप ने डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क साधा। जयदीप शर्मा ने कहा कि वह कोई बाहर से आए हुए अपरिचित व्यक्ति नहीं है बल्कि पिछले 25 वर्षों से जनसेवा व कांग्रेस विचारधारा से जुड़े हुए हैं।
गौरतलब हो, जयदीप शर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा नाहन मंडल के अध्यक्ष रहे जग्गी राम शर्मा के सुपुत्र हैं। कॉलेज के दिनों में भी यूथ कांग्रेस के साथ जुड़कर उन्होंने कई मोर्चों पर भाजपा को घेरा भी है। जग्गी राम शर्मा विक्रमादित्य के काफी नजदीकी माने जाते हैं। यही नहीं विधानसभा क्षेत्र में भी युवा वर्ग में अच्छी पकड़ रखते हैं। बावजूद इसके, जयदीप शर्मा का मुकाबला ना केवल भाजपा के संभावित प्रत्याशी डॉ. राजीव बिंदल से है बल्कि उनसे भी है जो टिकट की दौड़ में शामिल।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जयदीप शर्मा ने कहा कि यदि उन्हें टिकट मिलता है तो इससे कांग्रेस की विचारधारा और परिवारवाद खत्म होगा। बावजूद इसके यदि उन्हें टिकट नहीं मिलता है तो भी वह पार्टी के साथ जुड़कर काम करते रहेंगे। जयदीप शर्मा ने कहा कि फील्ड में उन्हें लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। वही हितेंद्र, राजेंद्र, मोहनलाल, तपेंद्र आदि लोगों का कहना है कि मौजूदा समय वह भाजपा की नीतियों से तंग आ चुके हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि जीवन जीना भी कठिन हो चुका है। ऐसे में अब प्रदेश नेतृत्व को बदलने की जरूरत है। इन लोगों का कहना है कि जयदीप शर्मा युवा नेता है और लोगों की तकलीफ से भलीभांति परिचित हैं। लोगों का कहना है कि यदि पार्टी जयदीप शर्मा को टिकट देती है तो उनका समर्थन जरूर करेंगे। वही जयदीप शर्मा ने कहा कि जनता के साथ और जनता की तकलीफों को बांटना उनके सुख दुख में साझेदार होना मेरी प्राथमिकता है।
क्षेत्र के विकास को आम जनमानस के लिए सुविधाजनक युवाओं के लिए स्वरोजगार के साथ-साथ रोजगार के जरिए तलाशना और किसानों के लिए संघर्ष करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। जनसंपर्क अभियान के दौरान जयदीप शर्मा के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





