लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

टकारला में एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजित

Published ByAnjali Date Feb 17, 2023

HNN/ ऊना

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत ग्राम पंचायत टकारला में एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजन किया गया। शिविर में चिन्तपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। शिविर में लगभग सौ किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर सुदर्शन सिंह बबलू ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा भैंस के दूध 100 रूपये तथा गाय का दूध 80 रूपये प्रति किलोग्राम बढ़ाने से किसानों की आय में बढ़ौत्तरी होगी जोकि एक सराहनीय कदम है।

उन्होंने कहा कि किसानों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक पंचायत में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे तथा किसानों की समस्याओं का निदान करने के लिए गांव में एक उन्नत किसानों की समिति का गठन किया जाएगा जिसकी हर माह पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ मीटिंग की जाएगी। उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ. जयसिंह सेन ने पशुपालकों की समस्यायों को सुना, तथा विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं के बारे में बताया।

सहायक निदेशक परियोजना डॉ राजीव वालिया ने कृषक बकरी पालन योजना के तहत किसानों को आर्थिकी को सुदृढ़ करने पर बल दिया उन्होंने किसान भाई बहनों को आईएनएपीएच व राष्ट्रीय पशु कृत्रिम गर्भाधान कार्य व पशु पंजीकरण एवम् डिजिटलीकरण के बारे में बताया। वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश भट्टी ने पशु प्रबन्धन व रख रखाव के बारे में बताया। प्रशिक्षण शिविर में टीकाकरण, कुकुट पालन परियोजनायें, दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के तरीके, सन्तुलित आहार इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की।

Join Whatsapp Group +91 6230473841