प्रशासन से एक महीना ओर झूले लगाए रखने की लोगों ने करी अपील
HNN/ नाहन
मनोरंजन के संसाधनों की कमी के चलते नाहन शहर अक्सर वीरान ही नजर आता है। सिख समुदाय के द्वारा आयोजित जोड़ मेला में विशेष रुप से लगाए गए झूले भी वीरानियों में लोगों के चेहरे पर खुशी का बड़ा जरिया बने हैं। 5 मई को यह झूले चौगान मैदान से सिमट जाएंगे। जिसको लेकर फिर से लोगों और खासतौर से बच्चों के चेहरे पर उदासियां छा जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्थानीय निवासी राजेश ठाकुर, उमंग अग्रवाल, अभिषेक जैन, मोहित बंसल, नीलू सैनी, महीपत, रचना ठाकुर, चरणजीत सिंह आदि दर्जनों लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि चौगान मैदान में लगाए गए झूले एक महीना और लगे रहने चाहिए। लोगों का कहना है कि शहर में बच्चों के मनोरंजन को लेकर संसाधनों की भारी कमी है।

ऐसे में पढ़ाई और अन्य तरह की मानसिक दबाव में बच्चों के लिए यह मनोरंजन के साधन उनके चेहरों पर खुशी और ताजगी लाते हैं। अनिल ठाकुर का तो यह भी कहना है कि मेला ग्राउंड में जो झूलों की टिकट की कीमत रखी गई है वह बड़े शहरों में लगाई जाने वाली झूलों की कीमतों के बनिस्पत है।

विधायक अजय सोलंकी के बयान को लेकर लोगों ने कहा कि चौगान में जो जोड़ मेला आयोजित किया जाता है उसे सरकार के द्वारा जिला स्तरीय मेले की मान्यता दिलाई जानी चाहिए। मेले की अन्य व्यापारिक गतिविधियां भले ही कम समय के लिए हो परंतु अन्य मनोरंजन के साधनों को 1 महीने का समय दिया जाना चाहिए।

के.एस. नेगी का कहना है कि किसी भी तरह के मेले हो तो वहां मनोरंजन के साधनों के साथ-साथ हिमाचली व्यंजनों को भी जगह मिलनी चाहिए। बता दें चौगान मैदान में मैरी गो राउंड, किश्ती झूला, बच्चों की मोनो रेल, जिग जैक जैसे दर्जनों अलग-अलग तरह के झूले लगाए गए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





