लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 वर्षीय मासूम की मौत, 9 घायल

SAPNA THAKUR | 23 दिसंबर 2021 at 10:37 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ काँगड़ा

बीड़-बिलिंग मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 वर्षीय मासूम बच्चे की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा इस हादसे में 9 अन्य घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें चार पायलट भी शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी रिषभ त्रिपाठी अपने 12 वर्षीय बेटे आदविक त्रिपाठी व पत्‍‌नी शारदा त्रिपाठी के साथ घूमने के लिए पालमपुर आए हुए थे। यहां वह अन्य लोगों के साथ जीप में सवार होकर पैराग्लाइडिंग करने के लिए बिलिंग जा रहे थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसी दौरान अचानक ही तेज रफ्तार के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और जीप अनियंत्रित होकर लुढ़क गई और पेड़ से जा टकराई। हादसे में आदविक त्रिपाठी की मृत्यु हो गई जबकि अन्य लोग घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

थाना प्रभारी ओपी ठाकुर ने बताया कि जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक बच्चे की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने पर जीप चालक विजय कुमार निवासी भदेहड़ मोहनघाटी तहसील जोगेंद्रनगर जिला मंडी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]