लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जीपीएस प्रेम नगर ने मनाया अपना वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

Ankita | Dec 30, 2023 at 4:31 pm

मुख्य अतिथि ओम आर्य ने बच्चों को ट्रैकसूट देने की करी घोषणा

HNN/ सराहां

राजकीय प्राथमिक पाठशाला प्रेम नगर शिक्षा खंड सराहां के द्वारा वार्षिक परितोषण कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल युवा संस्था कसौली के संस्थापक ओम आर्य ने शिरकत करी।

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के आगाज के दौरान मुख्य अतिथि सहित एसएमसी अध्यक्ष अश्वनी शोध, वार्ड मेंबर मानसिंह आदि का पाठशाला प्रभारी मायाराम शर्मा व स्कूल स्टाफ के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम के दौरान अध्यापिका सृष्टि शर्मा के द्वारा वार्षिक परीक्षा का लेखा-जोखा पढ़कर सुनाया गया। वहीं मुख्य अतिथि के साथ आए रवि वर्मा ने बच्चों को नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए इससे दूर रहने की सलाह दी।

आयोजित समारोह में बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। मुख्य अतिथि के द्वारा शिक्षा खेल व अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो भी प्रदान किए गए।

वहीं अश्वनी सूद वार्ड मेंबर मानसिंह आदि के द्वारा बच्चों को शुद्ध शाकाहारी भोजन के महत्व को बताते हुए उन्हें खाना परोसा भी गया। ओम आर्य ने अपनी तरफ से सभी बच्चों के लिए ट्रैकसूट देने की घोषणा भी की।

गौर तलब हो कि हिमाचल युवा संस्था कसौली इस प्राथमिक पाठशाला में समय-समय पर अन्य सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन करवाती रहती है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841