दुकानदारों को बिक्री बढ़ने की उम्मीद, लोगों ने कहा- ‘नवरात्रि का तोहफा’
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन:
केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती आज रात 12 बजे से देशभर में लागू होने जा रही है। रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि से प्रभावी हो रहीं इन नई दरों के बाद कई जरूरी सामान सस्ते हो जाएंगे। नवरात्र के पहले दिन से मिल रही इस राहत को जनता और व्यापारी वर्ग दोनों ने सराहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जीएसटी काउंसिल ने टैक्स के मौजूदा स्लैब को 5 और 18 प्रतिशत की दो मुख्य श्रेणियों में कर दिया है। इससे घरेलू उपकरणों से लेकर डेयरी और दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती होंगी। वोल्टास, डायकिन, और गोदरेज जैसी कई कंपनियों ने एसी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया है।
अमूल और मदर डेयरी ने भी घी, मक्खन, पनीर, आइसक्रीम और फ्रोजन स्नैक्स के दाम घटाए हैं। भारतीय रेलवे ने भी रेल नीर की कीमत कम कर दी है।इस कदम से बाजार में उत्साह का माहौल है।
बिजनेसमैन निर्भय सिंह कंवर ने कहा, “यह फैसला ग्राहकों का भरोसा बढ़ाएगा और त्योहारी सीजन में बिक्री को दोगुना करने में मदद करेगा।” वहीं, ढाबा मालिक सुशील कुमार पंजाबी ने कहा, “मक्खन और पनीर के दाम कम होने से हमारी लागत कम होगी और हम ग्राहकों को भी बेहतर कीमत दे पाएंगे।
“शॉपिंग मॉल में काम करने वाले नरेंद्र ठाकुर ने कहा, “इस कटौती से ग्राहकों की भीड़ बढ़ेगी। लोग अब ज्यादा खरीदारी करेंगे और यह अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छा संकेत है।”
आम आदमी के लिए यह सीधे तौर पर बचत का मामला है। राकेश पुंडीर ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा, “घी और मक्खन जैसी रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो रही हैं।
यह सरकार की तरफ से नवरात्रि का बहुत अच्छा तोहफा है।”इन नई दरों से उम्मीद है कि बाजार में उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा और घरेलू सामानों की मांग में तेजी आएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





