जिले में यातायात नियमों की अवहेलना पर एक महीने में 668 चालान

HNN/ चंबा

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में पुलिस ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा है। बता दें कि जिला पुलिस ने 600 से भी अधिक वाहन चालकों के चालान काटे हैं तथा लाखों रुपए का जुर्माना अर्जित किया है। पुलिस ने मात्र 1 महीने में इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।

बता दें कि जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की। इस दौरान ओवरस्पीडिंग, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग तथा अन्य ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर पुलिस ने कार्यवाही की। पुलिस ने बीते एक महीने में 668 वाहनों के चालान किए हैं। इनमें से 380 चालान कोर्ट भेजे गए, जबकि 268 चालान का मौके पर ही भुगतान किया गया।

चालान करके पुलिस ने उक्त वाहन चालकों को दो लाख 34 हजार आठ सौ रुपये जुर्माना लगाया है। उधर, सदर थाना प्रभारी चंबा सकीनी कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों पर पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।


Posted

in

,

by

Tags: