लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में आपदा राहत कार्यों की समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू का चंबा दौरा

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

भारी बारिश से तबाही, मुख्यमंत्री सुक्खू ने हवाई सर्वे कर प्रभावितों को दिलाया भरोसा

चंबा जिले में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से भारी तबाही मची हुई है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन से रवाना होकर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और ज़िला प्रशासन के साथ राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की।

चंबा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

भारी बारिश से बिगड़े हालात
हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को गहराई से प्रभावित किया है। चंबा और इसके आसपास के क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण सड़कें बंद हैं, कई घर ढह गए हैं और ग्रामीणों को सुरक्षित ठिकानों पर शरण लेनी पड़ी है। स्थानीय प्रशासन लगातार राहत कार्यों में जुटा है, लेकिन हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं।

मुख्यमंत्री का आश्वासन और निरीक्षण
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुँचाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत और खाद्य सामग्री की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा, “इस कठिन घड़ी में आप अकेले नहीं हैं, सरकार और पूरी मशीनरी आपके साथ खड़ी है। आपकी पीड़ा हमारी पीड़ा है।”

राहत कार्य और प्राथमिकताएँ
प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाओं की बहाली हो। बिजली, पानी और संचार व्यवस्था को बहाल करने का काम प्राथमिकता से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि ज़रूरतमंद परिवारों तक आवश्यक वस्तुएँ समय पर पहुँचना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

एनडीआरएफ और प्रशासन सक्रिय
एनडीआरएफ की टीमें, सेना और पुलिस के जवान राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। सड़कों से मलबा हटाने और प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाने का कार्य लगातार चल रहा है। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन को और सुदृढ़ बनाने और भविष्य में ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए विशेष नीति बनाने पर बल दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]