ऊना/वीरेंद्र बन्याल
अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर समर्थ अभियान 2025 के तहत जिला स्तरीय सुरक्षित निर्माण मॉडल प्रतियोगिता 4 अक्तूबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) ऊना में होगी। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करना और जोखिमपूर्ण परिस्थितियों से निपटने की क्षमता विकसित करना है।
जागरूकता और सुरक्षा पर फोकस
उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा ऊना अनिल कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर विजेता रहे विद्यार्थी भाग लेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मॉडल का मूल्यांकन और चयन प्रक्रिया
प्रतिभागी अपने-अपने सुरक्षित निर्माण मॉडल प्रस्तुत करेंगे। मॉडलों का मूल्यांकन जिला स्तरीय समिति करेगी, जिसमें उपायुक्त ऊना, परियोजना अधिकारी (डीआरडीए) और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश
जिला स्तर पर चयनित विजेता 8 अक्तूबर को शिमला के सीएसएलसी आनंदपुर शोघी में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यहां शीर्ष तीन विजेता मॉडल राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए जाएंगे और विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





