जिला योजना, विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की। उन्होंने कहा कि हिमाचल और जिला सिरमौर में विकास कार्यों को गति देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।
नाहन
उद्योग मंत्री ने नाहन में जिला योजना, विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर निर्देश
बैठक में उद्योग मंत्री ने जिला प्रशासन को मानसून को लेकर विशेष सतर्कता बरतने और पुख्ता तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त से सभी विभागों के साथ नियमित बैठकें करने को कहा, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत कार्य किए जा सकें।
विकास कार्यों की प्रगति का विवरण
बैठक में बताया गया कि मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2024-25 में 1,03,037 जॉब कार्ड जारी किए गए हैं और अब तक 5734.96 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। इसी अवधि में 39 स्वयं सहायता समूहों का गठन हुआ है और 101 भूमिहीन/गृहहीन लोगों को भूमि आवंटित की गई है। इनमें अनुसूचित जाति के 51, अनुसूचित जनजाति के तीन और अन्य श्रेणी के 47 लाभार्थी शामिल हैं।
सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति
बैठक में बताया गया कि अंत्योदय अन्न योजना के तहत 2507 टन अनाज वितरित किया गया है, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 335 नए मकान बनाए गए हैं। नगर परिषद नाहन, पांवटा और राजगढ़ में कुल 604 मकानों का निर्माण हुआ है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 718 शौचालयों का निर्माण पूरा किया गया है।
अन्य विकास कार्यों और बजट विवरण
जिले में इस वर्ष 520.10 हेक्टेयर भूमि पर 3.91 लाख पौधे लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 158 किलोमीटर सड़कों का सुधारीकरण हुआ है। विद्युत बोर्ड ने 734.06 मिलियन यूनिट बिजली उपलब्ध करवाई है। बैठक में यह भी बताया गया कि 59 योजनाओं के लिए 1.85 करोड़, 790 योजनाओं के लिए 11 करोड़ और 58 योजनाओं के लिए 3.55 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना और विकेन्द्रित योजना के तहत भी बजट आवंटन किया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





