HNN / नाहन
यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में फंसे जिला सिरमौर के एमबीबीएस कर रहे 9 छात्रों में से 2 छात्राएं सोमवार सुबह दिल्ली पहुंची। यह दो छात्राएं पांवटा साहिब उपमंडल की अक्षिता व मुस्कान हैं। छात्राएं आज सुबह 9 बजे दिल्ली पहुंची। इस दौरान अक्षिता और मुस्कान ने भारत सरकार का आभार जताया।
जानकारी के अनुसार अक्षिता और मुस्कान ने बताया कि वे बीती शाम रोमानिया एयरपोर्ट पहुंच गई थीं। जिसके बाद भारत सरकार ने उनको जब तक फ्लाइट भारत के लिए नहीं निकलीं, तब तक एक होटल में रखा व खाना-पीना आदि सुविधाएं प्रदान की गई। उसके बाद बिना किसी शुल्क रोमानिया से हवाई जहाज द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचाया। यूक्रेन में अभी भी जिला सिरमौर के 7 एमबीबीएस प्रशिक्षु डाक्टर फंसे हुए हैं।
गौरतलब है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी धीरे धीरे शुरू हो गई है। रोमानिया के रास्ते से इन सभी को देश वापस लाया जा रहा है। आज सुबह 249 अन्य भारतीय छात्रों को लेकर पांचवी फ्लाइट दिल्ली पहुंची। यह फ्लाइट करीब 6:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई।