लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी ने रोपी हरियाली

PRIYANKA THAKUR | 30 अगस्त 2022 at 3:20 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / मंडी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी ने वन विभाग के सहयोग से मंगलवार को सदर उपमंडल के पंजेठी में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कैंथला ने जामुन का पौधा लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी से पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए मिलकर प्रयास करने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगा कर अच्छे वातावरण के निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया।

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर ठाकुर ने भी हरड़ का पौधा लगाया और लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधे लगाने व वनों को बचाने व बढ़ाने को लेकर अपने दायित्व को समझने का आग्रह किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस दौरान उपस्थित अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी हरीश शर्मा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट मंडी पंकज शर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शीतल शर्मा, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी आभा चौहान और टीना मल्होत्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सूर्य प्रकाश, डीएफओ मंडी वासु डोगर, एसीएफ चितरंजन सिंह, बार एसोसिएशन मंडी के अध्यक्ष नीरज कपूर, सचिव रूपेश उपाध्याय सहित अन्य अधिवक्ताओं एवं स्थानीय लोगों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी पौधे लगाए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]