लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला में बढ़ती जा रही चोरी की वारदातें, अब लोगों की जेब पर हाथ साफ

PRIYANKA THAKUR | Oct 4, 2021 at 1:29 pm

HNN / कांगड़ा

जिला कांगड़ा में चोरी की वारदातों के साथ ही अब शातिर लोगों की जेब पर भी हाथ साफ करने लगे हैं। बता दें कि प्रदेश में कुछ दिनों से जहां पहले शातिर लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे थे तो वही अब लोगों की जेब पर हाथ साफ करने लगे हैं। मामला जसूर में पेश आया है, जहां एक व्यक्ति बैंक से राशि निकाल कर निकला ही था कि पीछे से आकर शातिर ने उसकी जेब से 2500 रुपए निकाल लिए।

यह सारी घटना बैंक के बाहर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। बता दें कि इससे पहले भी शातिरों ने जयपुर में एक व्यक्ति के 3 लाख रुपए ऐसे ही उड़ा लिए थे। इतना ही नहीं यह चोर बैग को ब्लेड से काट कर बड़ी सफाई से हाथ साफ करते हैं। हालांकि पीड़ित व्यक्ति ने राशि कम होने के चलते पुलिस में शिकायत नहीं दी है लेकिन उसने यह घटना पुलिस को बताई।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841