HNN / मंडी
जिला में एक बार फिर कोविड-19 पांव पसारने लगा है। रोज सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बता दें कि शुक्रवार को जिला में चार चिकित्सकों , तीन स्वास्थ्य कर्मियों सहित 56 लोग पॉजिटिव पाए गए। वहीं इस दौरान एक व्यक्ति इस महामारी से जिंदगी की जंग हार गया। वहीं चिकित्सकों के पॉजिटिव आने से अस्पताल आ रहे मरीजों में भी हड़कंप मच गया है।
जिले में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 204 पहुंच गई है। बता दें कि करीब 3 सप्ताह पहले जिला मंडी कोविड फ्री हो गया था, जिसके चलते लोगों ने मास्क पहनने बंद कर दिए थे। लेकिन एक बार फिर बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं । स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को बार-बार फिर सतर्क रहने का आग्रह किया जा रहा है।