लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

क्रिकेट मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए युवक की मौत

Published ByHNN Desk Nahan Date Dec 17, 2024

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मंगलवार को क्रिकेट मैच के दौरान एक दुखद घटना सामने आई। धर्मपुर के राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान सरी टीम के खिलाड़ी विजय कुमार गेंदबाजी करते हुए अचानक गिर गया। उसे तुरंत सिविल अस्पताल धर्मपुर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी।

घटना उस समय हुई जब सरी टीम का मुकाबला कुज्जाबल्ह टीम के साथ चल रहा था। विजय कुमार तीन गेंदें फेंक चुका था और चौथी गेंद डालने के लिए जैसे ही पीछे मुड़ा, वह मैदान पर गिर गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मृतक की पहचान विजय कुमार, पुत्र कृष्ण चंद, निवासी गांव कपाही, डाकघर सरी, तहसील धर्मपुर के रूप में हुई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सरकाघाट भेज दिया। डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने बताया कि मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841