लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा 27 मार्च को

SAPNA THAKUR | 25 मार्च 2022 at 12:43 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ सोलन

जिला सोलन में पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 मार्च, 2022 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र https://recruitment.hppolice.gov.in/hpprc/#/Login पर अपलोड पर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र के सम्बन्ध में उम्मीवारों को उनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से सूचित भी कर दिया गया है। यह जानकारी यहां पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेन्द्र शर्मा ने दी।

वीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि 27 मार्च, 2022 को यह लिखित परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी जिन्होंने सोलन में दिनांक 06 दिसम्बर, 2021 से 16 दिसम्बर, 2021 तक पुलिस भर्ती के लिए आयोजित शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा 27 मार्च, 2022 को सोलन के ओच्छघाट स्थित एल.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट (इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी) में आयोजित की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को उक्त केन्द्र में प्रातः 09.00 बजे उपस्थिति सुनिश्चित बनानी होगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को अपने साथ पासपोर्ट आकार की नवीनतम फोटो, पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या ड्राईविंग लाईसेंस अथवा पासपोर्ट, कार्ड बोर्ड, नीला अथवा काला पेन लाना होगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा हॉल में किसी भी उम्मीदवार को मोबाईल फोन, केलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच एवं बैग इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र लिंक https://recruitment.hppolice.gov.in/hpprc/#/Login पर अपना यूज़र नेम (पंजीकृत मोबाईल नम्बर) व पासवर्ड डालकर डाऊनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रवेश पत्र न मिलने के सम्बन्ध में एवं अन्य जानकारी दूरभाष नम्बर 01792-223836, मोबाईल नम्बर 94180-06911 और 94181-69622 पर प्राप्त की जा सकती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]