HNN / काँगड़ा
जिला कांगड़ा में डायरिया के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को सात नए मामले आने के बाद डायरिया के मामले 102 पहुंच गए हैं। मौजूदा समय में जिले में 28 सक्रिय मामले हैं। इनमें से एक बच्ची और बुजुर्ग महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में अभी तक 102 मरीज डायरिया से ग्रस्त सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित रैपिड रिस्पांस टीमों ने सोमवार को भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की है। वहीं, जिला भर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी करने के बाद हर दिन शाम को ऐसे मामलों की रिपोर्ट ली जा रही है। हालांकि जिला में अभी तक इस रोग के फैलने का कोई मामला सामने नहीं आया है। अन्य स्थानों पर ईक्का-दुक्का मामले ही सामने आ रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group