लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला में टीजीटी पदों की बैचवाइज भर्ती के लिए इस दिन होगी काउंसलिंग….

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
1 नवंबर, 2023 at 10:04 pm

HNN/कांगड़ा

जिला कांगड़ा में प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा की ओर से प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक पदों को भरने के लिए आर्ट्स, नॉन मेडिकल और मेडिकल के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए 9 नवंबर, 10 नवंबर और 14 नवंबर का दिन निर्धारित किया गया है। यह जानकारी उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मोहिंद्र कुमार धीमान ने दी है।

उन्होंने बताया कि टीजीटी आर्ट्स के 420, टीजीटी नॉन मेडिकल के 306 और टीजीटी मेडिकल के 172 पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में सुबह 10:00 बजे काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए बैचवाइज भरा जाएगा।

उन्होंने बताया कि काउंसलिंग में भाग लेने के लिए आवेदन प्रपत्र, शैक्षिणिक योग्यता, श्रेणी वाइस बैच की जानकारी, बायोडाटा फार्म और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला की वेबसाईट www.ddekangra.in पर उपल्बध है।

उन्होंने बताया कि प्रार्थी बायोडाटा फार्म इस कार्यालय की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट www.ddekangra.in या दूरभाष नंबर 01892-223155 पर किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841