लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला में छह दिन में कोविड के 239 नए मामले, लगातार बढ़ता जा रहा ग्राफ

PRIYANKA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
7 जुलाई, 2022 at 12:19 pm

HNN / काँगड़ा

उपायुक्त कांगड़ा डा निपुण जिंदल ने कहा कि कोविड को लेकर सभी नागरिकों को सतर्क रहना जरूरी है तथा सर्दी-खांसी, जुकाम इत्यादि होने पर कोविड टेस्टिंग अवश्य करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में जिला काँगड़ा में कोविड 19 के नये मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में 93, मई माह में 86 तथा जून माह में 426 नए मामले कोविड के उजागर हुए हैं जबकि जुलाई माह में छह दिनों में 239 कोविड के नए मामले जिला कांगड़ा उजागर हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में कोविड पॉजिटिव मामलों की दर 1.2 प्रतिशत, मई माह में 0.8 प्रतिशत जबकि जून माह में 3.2 प्रतिशत रही है। इसी तरह से जुलाई माह में अब तक कोविड पॉजिटिव मामलों की दर 6 प्रतिशत से भी ऊपर है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि सभी नागरिकों को कोविड नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करना जरूरी है। इसके साथ ही खांसी, बुखार-जुकाम होने पर तुरंत आइसोलेट करें व जाँच करवाये, ताकि इस संक्रमण को और बढ़ने से रोका जा सके।

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि सरकार द्वारा कोविड के संक्रमण से आम जनमानस को बचाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी आरंभ किया है तथा जिन लोगों की अभी तक वैक्सीन की कोई भी डोज छूटी है तो वे कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं। उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्वास्थ्य विभाग विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि जिला में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को फिर से जागरूक करें ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841