लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

जिला मास एजुकेशन एवं इंफॉर्मेशन ऑफिसर के पद से कमला नेगी सेवानिवृत्त

Ankita | 3 मार्च 2023 at 7:36 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

स्वास्थ्य विभाग में दी 37 वर्ष की अहम सेवाएं

HNN/ नाहन

सिरमौर जिला के स्वास्थ्य विभाग में जिला मास एजुकेशन एंड इंफॉर्मेशन ऑफिसर के पद से कमला नेगी सेवानिवृत्त हो गई।। स्वास्थ्य विभाग में करीब 37 वर्षों की लंबे सेवाकाल के दौरान कमला नेगी ने जिला सिरमौर के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में अपनी बेहतरीन सेवाएं दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला मास एजुकेशन एवं इंफॉर्मेशन ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्त कमला नेगी के सेवानिवृत्ति पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. अजय पाठक ने कमला नेगी के 37 वर्षों के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि कमला नेगी ने ना केवल स्वास्थ्य विभाग में बेहतरीन कार्य किया अपितु लोगों के बीच में भी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में विशेष सहयोग दिया।

कमला नेगी ने 17 जनवरी 1984 को स्वास्थ्य खंड राजपुर में बतौर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में सेवाएं ज्वाइन की थी। कमला नेगी ने अगस्त 1984 से 1990 तक संगड़ाह ब्लॉक में जबकि 1990 से 1996 तक शिलाई ब्लॉक में बतौर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कार्यकर्ता के रूप में गांव गांव जाकर सरकार की योजनाओं को कार्यान्वित करने में मदद की।

उसके पश्चात वर्ष 1997 से 2007 तक फिर से उन्होंने संगडाह स्वास्थ्य खंड में सेवाएं दी।कमला नेगी ने वर्ष 1998 में कोलकाता स्थित देश के जाने-माने शिक्षण संस्थान से हेल्थ एजुकेशन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया उसके पश्चात वर्ष 2008 से 2017 तक स्वास्थ्य खंड दघेड़ा के तहत हेल्थ एजुकेटर के रूप में कार्य किया।

कमला नेगी वर्ष 2017 से 2022 तक मेडिकल कॉलेज नाहन में हेल्थ एजुकेटर के रूप में तैनात रही। उन्होंने 2017 से 2022 तक आशा योजना के तहत जिला प्रभारी के रूप में भी सेवाएं दी वह सितंबर 2022 से फरवरी 2023 तक जिला सिरमौर के नाहन स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बतौर जिला मास एजुकेशन एवं इंफॉर्मेशन ऑफिसर के रूप में कार्य कर रही थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]