HNN /नाहन
जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग जिला स्तरीय बैठक का आयोजन शनिवार को जिला अध्यक्ष सतेंद्र नेहरू की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में चर्चा से पूर्व ओबीसी जिला अध्यक्ष स्वर्गीय जियालाल शास्त्री के अकस्मात निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इसके बाद बैठक की कार्यवाही शुरू हुई।
जिसमें निर्णय लिया गया कि पूरे जिले के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ओबीसी सेल की अलग-अलग बैठकर की जाएगी, जिसमें युवाओं और महिलाओं की अलग-अलग इकाइयां बनाई जाएगी तथा सभी को संगठित करके कांग्रेस पार्टी व ओबीसी वर्ग के विकास व प्रगति के लिए जागृत किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हर जोन में इकाइयां बनाकर ओबीसी सेल कांग्रेस पार्टी के विकास के लिए संगठन को मजबूत किया जाएगा।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर जोगी राम शर्मा ओबीसी सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी, जगत सिंह भारद्वाज ब्लॉक अध्यक्ष रेणुका जी ओबीसी सेल, धनीराम शर्मा, मोहनलाल शर्मा, प्रदेश सचिव ओबीसी से सुनीता शर्मा, नेन सिंह शर्मा उपाध्यक्ष , शिवचरन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपक शर्मा मीडिया प्रभारी, एडवोकेट सुभाष शर्मा, मुख्य सलाहकार विजय ठाकुर मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group