HNN/ सोलन
प्रदेश के जिला सोलन के बाद अब जिला कांगड़ा में भी डेंगू ने अपने पांव पसारना शुरू कर दिए हैं। जिला में डेंगू के 2 मामले सामने आए हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है। मंगलवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में डेंगू की जांच के लिए सैंपल आए थे जिनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
डेंगू से पीड़ित दोनों मरीज इंदौरा क्षेत्र और नूरपुर के बताए जा रहे हैं। उधर, टांडा मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर मोहन ने बताया कि जिला में डेंगू के 2 मामले सामने आए हैं। बताया कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर घरों के अंदर व आसपास ठहरे हुए साफ पानी में पनपता है।
ऐसे में पानी से भरे हुए बर्तनों व टंकियों को ढक कर रखें। साफ सफाई को लेकर विशेष सतर्कता बरतें।