सोलन
भा.ज.पा. में गुटबाजी, नड्डा के लिए प्रदेश में अपना कुनबा बचाना बड़ी चुनौती
नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने प्रदेश में भाजपा की गुटबाजी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फैंकते। उन्होंने भाजपा के भीतर चल रही गुटबाजी और राजनीतिक खींचतान को लेकर गंभीर सवाल उठाए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भा.ज.पा. की गुटबाजी और कांग्रेस पर बयानबाजी
अजय सोलंकी ने कहा कि भाजपा की गुटबाजी अब चरम पर पहुँच चुकी है। अपनी गुटबाजी को छिपाने के लिए भाजपा नेता कांग्रेस और उसकी सरकार पर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को प्रदेश में भाजपा के बिखरे हुए कुनबे को बचाने के लिए हिमाचल आना पड़ा।
मंच से हो रही आलोचना और सांसद की निष्क्रियता
सोलंकी ने सांसद अनुराग ठाकुर की आलोचना करते हुए कहा कि वह प्रदेश में घूमकर अपना प्रभाव तलाश रहे हैं, वहीं, सांसद महोदय सदन में सड़कों, रेल और टूरिज्म जैसे मुद्दों की बजाय रेस्ट हाउस का मुद्दा उठा रहे हैं। उन्होंने सांसद को ‘गायब सांसद’ की उपाधि देते हुए कहा कि एक छोटे से कार्य के लिए वे विधायक से ही मदद मांग सकते थे।
भा.ज.पा. संगठन में फूट और प्रदेश अध्यक्ष की आलोचना
सोलंकी ने कहा कि प्रदेश भाजपा संगठन में भी जबरदस्त फूट पड़ी हुई है। प्रदेश अध्यक्ष बौखलाहट में रहते हैं और दूसरों को नसीहत देते हैं जबकि खुद फजीहत करते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. राजीव बिंदल ने अपने कार्यकाल में नाहन की जनता को केवल सब्जबाग दिखाए, जबकि कांग्रेस सरकार ने हर वादा पूरा किया है।
भा.ज.पा. के डबल इंजन का खोखला नारा
विधायक ने भाजपा के ‘डबल इंजन’ के नारे पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि डबल इंजन वाली सरकारें भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए कोई विजन नहीं रख पाई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अपने ही वजूद की लड़ाई लड़ रहे हैं और यही वजह है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रदेश में अपना कुनबा बचाने के लिए मजबूरन आना पड़ रहा है।
सुखविंदर सुक्खू सरकार का विकासात्मक दृष्टिकोण
सोलंकी ने प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार प्रदेश को विकास की ओर ले जाने में पूरी तरह से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर वर्ग को साथ लेकर चलती है, जबकि भाजपा केवल स्वार्थ और अवसरवाद से काम करती है।
विशेष वर्ग के मुद्दे और भाजपा की अनदेखी
सोलंकी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने हाटियों के नाम पर गुर्जर वर्ग की अनदेखी की है और गिरी पार कस्टम के आधार पर जनजाति का दर्जा देने वाले मुद्दे पर चौपाल क्षेत्र की अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा विशेष वर्ग को जनजाति का दर्जा दिलाती तो कम से कम अनुसूचित जाति का भी भला होता।
नसीहत और विकास में सहयोग का संदेश
अजय सोलंकी ने भाजपा नेताओं से अपील की कि वे अपनी अनाप-शनाप बयानबाजी से बचें और प्रदेश के विकास में सहयोग करें, ना कि अपनी नाकामी छुपाने के लिए दूसरों पर उंगली उठाएं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group