लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जामली स्कूल के पुराने छात्र बाबूराम पंवार ने स्कूल को दी 1,00,000 रुपए की राशि

Ankita | 1 अप्रैल 2023 at 10:50 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

स्कूल प्रबंधन समिति ने किया प्रधान का स्वागत

HNN/ नाहन

नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्च विद्यालय जामली में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में शिक्षा अखंड ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती के रूप में स्कूल के पुराने छात्र बाबूराम पंवार ने स्कूल को निजी कोष से 1,00,000 रुपए की राशि दान की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्कूल की मुख्य अध्यापिका स्वर्ण लता व एसएमसी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह के अलावा स्कूल के शारीरिक शिक्षक जंगवीर ठाकुर ने बताया कि स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में राजकीय उच्च विद्यालय जामली के पुराने छात्र बाबूराम पवार ने स्कूल प्रबंधन समिति को 1,00,000 की राशि दान की है जिससे स्कूल के विकास के कार्य व स्कूल विद्यार्थियों के उपयोग में इस राशि का इस्तेमाल किया जाएगा।

स्कूल की मुख्य अध्यापिका स्वर्ण लता ने बताया कि बाबूराम पंवार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इसी स्कूल से वर्ष 1968 में आरंभ की थी 1976 में आठवीं की परीक्षा उन्होंने जामली स्कूल से ही उतीर्ण की। डीआर पंवार मारुति सुजुकी कंपनी में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत है।

उधर स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष अर्जुन सिंह, स्कूल की मुख्य अध्यापिका स्वर्णलता व स्कूल के शारीरिक शिक्षक जंगबीर ठाकुर ने बताया कि स्कूल के शिक्षा अखंड ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती कार्यक्रम के तहत बीआर पंवार ने स्कूल को जो 1,00,000 का अनुदान दिया है स्कूल प्रबंधन समिति व स्कूल प्रबंधन उनका इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में स्कूल के अन्य छात्रों से भी सहयोग की अपेक्षा की जाती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]