HNN/ ऊना
हरोली उपमंडल के तहत पंडोगा में एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। व्यक्ति को परिजनों द्वारा उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। परंतु व्यक्ति ने यहां उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडोगा निवासी 35 वर्षीय राजकुमार पुत्र ओमप्रकाश ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। व्यक्ति की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया परंतु व्यक्ति की जान न बचाई जा सकी।
वहीं पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है और सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि की है।