HNN / बिलासपुर
जिला बिलासपुर के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नौणी में एक महिला की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान मंजू निवासी गांव नौणी, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत पर पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मृतिका की बहन ने बताया कि उसकी बहन की शादी साल 2018 में नौणी में हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद ही उसकी बहन को जीजा और सास छोटी-छोटी बातों पर परेशान करने लगे। इतना ही नहीं उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता था। जब उसकी बहन मायके आती थी तो वह ससुराल में हुई सारी वारदात उन्हें बताती थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हाल ही में भाई दूज पर उसकी बहन जब मायके आई तो अगले दिन उसका जीजा उसकी बहन को अपने साथ ससुराल ले गया। जब वीरवार को अपनी बहन मंजू को उसने फोन किया तो किसी ने फोन नहीं उठाया। ससुराल वालों को भी फोन किया गया लेकिन उन्होंने भी उनका फोन नहीं उठाया। बार-बार फोन करने के बाद जब उसके जीजे ने फोन उठाया तो उसने बताया कि मंजू ने जहरीला पदार्थ खा लिया है जिसके चलते वह उसे बिलासपुर अस्पताल लाए हैं।
यहां भी जब महिला की हालत में कोई सुधार नहीं आया तो उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान मंजू ने दम तोड़ दिया। उधर, डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने बताया कि पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में महिला के पति और सास के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





