Himachalnow/कांगड़ा
गुजरात की कंपनी सुजुकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित रोजगार मेले में 99 युवाओं को रोजगार के अवसर मिले। मेले में 18 से 24 वर्ष आयु के लगभग 150 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
कंपनी के प्रतिनिधियों ने चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संस्थान के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बताया कि कंपनी ने 99 अभ्यर्थियों का चयन किया। इस मौके पर संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी बलकार सिंह ने कैंपस प्लेसमेंट के लिए आए कंपनी प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया।
सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर पद के लिए दो चयनित सिस इंडिया लिमिटेड की ओर से सुरक्षा गार्ड और सुरक्षा सुपरवाइजर के 200 पदों को भरने के लिए धर्मशाला उपरोजगार कार्यालय में साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इस दौरान कंपनी के समक्ष साक्षात्कार देने के लिए कुल छह अभ्यर्थी पहुंचे। इनमें से दो को नियुक्ति दी गई, जबकि चार अभ्यर्थियों की पात्रता पूरी न होने पर उनके आवेदनों को रद्द कर दिया गया।