लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जयराम सरकार ने 8.5 लाख से अधिक परिवारों को दिए पानी के कनेक्शन- अविनाश राय

SAPNA THAKUR | Apr 30, 2022 at 11:06 am

HNN/ काँगड़ा

भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने शाहपुर में भाजपा के कांगड़ा-चंबा ग्राम केंद्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में कांग्रेस के शासन की तुलना में हमारी भाजपा सरकार ने राज्य और नागरिकों के विकास के लिए अद्भुद कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के 4.5 साल में समाज के सभी वर्गों के उत्थान को बढ़ावा दिया है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने साढ़े चार साल में 8 लाख 50 हजार से अधिक घरों में पानी के कनेक्शन दिए हैं, लेकिन कांग्रेस ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया। भाजपा की सरकार ही आम आदमी की समस्या को समझती है और उसके समाधान के लिए संघर्ष करती है। कांग्रेस नेताओं को हम पूरी ताकत के साथ बता दें कि हमने अपने राज्य के बुजुर्गों का खास ख्याल रखा है।

कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा बढ़ाकर 80 वर्ष की थी, लेकिन हमने इसे घटाकर 60 वर्ष कर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी डबल इंजन सरकार शानदार काम कर रही है, केंद्र और राज्य सरकार के ईमानदार प्रयासों ने उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं। प्रकृति की सुंदरता से भरपूर और कांगड़ा की पहाड़ियों पर स्थित चामुंडा मंदिर तक पहुंचना अब काफी आसान हो जाएगा।

केंद्र सरकार के सहयोग से करोड़ों की लागत से चामुंडा-हिमानी रोपवे का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी दिन-ब-दिन मजबूत होती जा रही है और यह हमारे कार्यकर्ताओं के प्रयासों के कारण ही है जो पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन-रात काम करते हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841