HNN/ नाहन
वीरवार को हाटी समुदाय से अलग एसटी कोटे की मांग को लेकर गुज्जर एसटी महिला मोर्चा ने एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया। एसटी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु गुज्जर की अध्यक्षता में दर्जनों महिलाओं ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन किया।
एसटी महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋतु ने कहा कि सरकार ने गुज्जर समाज के साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि वह सरकार का विरोध नहीं कर रहे हैं मगर सरकार से अपने हक की लड़ाई को भी जीत कर रहेंगे। उन्होंने कहा कि एसटी कोटे में से हाटी समुदाय को दिए गए आरक्षण ने उनको हाशिए पर खड़ा कर दिया है।
उन्होंने कहा कि यह लड़ाई ना केवल गुज्जर समाज के लिए लड़ी जा रही है बल्कि समाज के युवाओं के लिए भी जरूरी है। वही, किरण भाटिया, सीमा देवी, वाली देवी आदि ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तब तक गुज्जर समाज का विरोध लगातार जारी रहेगा।