HNN/ नाहन
वीरवार को हाटी समुदाय से अलग एसटी कोटे की मांग को लेकर गुज्जर एसटी महिला मोर्चा ने एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया। एसटी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु गुज्जर की अध्यक्षता में दर्जनों महिलाओं ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन किया।
एसटी महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋतु ने कहा कि सरकार ने गुज्जर समाज के साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि वह सरकार का विरोध नहीं कर रहे हैं मगर सरकार से अपने हक की लड़ाई को भी जीत कर रहेंगे। उन्होंने कहा कि एसटी कोटे में से हाटी समुदाय को दिए गए आरक्षण ने उनको हाशिए पर खड़ा कर दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि यह लड़ाई ना केवल गुज्जर समाज के लिए लड़ी जा रही है बल्कि समाज के युवाओं के लिए भी जरूरी है। वही, किरण भाटिया, सीमा देवी, वाली देवी आदि ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तब तक गुज्जर समाज का विरोध लगातार जारी रहेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





