लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जम्मू-श्रीनगर एनएच-44 पर पुल से नीचे गिरी बस, 10 यात्रियों की मौत, कई जख्मी

Ankita | 30 मई 2023 at 12:23 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

श्रद्धालुओं को लेकर वैष्णो देवी जा रही थी बस, रास्ते में हो गया हादसा

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे-44 पर झज्जर कोटली के पास एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, यहां एक बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में 10 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि, 41 यात्री जख्मी है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

जानकारी के मुताबिक, बस संख्या (UP81CT-3537) अमृतसर से वैष्णो देवी (कटड़) जा रही थी। बस में सभी बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले यात्री हैं। जैसे ही बस नेशनल हाइवे-44 पर झज्जर कोटली पहुंची, बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। हादसे में सात से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं, 41 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा जम्मू जिले से करीब 15 किलोमीटर दूर झज्जर कोटली के पास हुआ है। सीआरपीएफ अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि जैसे ही हमें सुबह दुर्घटना की जानकारी मिली। तुरंत हमारी टीम ने यहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

शवों को निकाला गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस की टीम भी हमारे साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है। सीआरपीएफ, पुलिस और अन्य टीमें भी यहां हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि बस में बिहार के लोग थे जो कटरा जा रहे थे। वे शायद कटरा का रास्ता भूल गए और यहां पहुंच गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें